जौनपुर की मड़ियाहूं सीट पर ब्राह्मण चेहरे को तरजीह
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को जौनपुर, चंदौली और सोनभद्र की सात सीटों के उम्मीदवारों की सूची जारी की। उन्होंने जौनपुर की मड़ियाहूं सीट से आनंद कुमार दूबे को टिकट दिया है तो सोनभद्र की दुद्धी सुरक्षित सीट पर पूर्व विधायक हरीराम चेरो को उम्मीदवार घोषित किया है। 2017 में हरीराम चेरो अपना दल (एस) के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए थे।

जौनपुर की मड़ियाहूं सीट गठबंधन के तहत अपना दल एस के हिस्से में आई है। अपना दल एस ने इस बार यहां की मौजूदा विधायक डॉ.लीना तिवारी की जगह डॉ.आरके पटेल को उम्मीदवार घोषित किया है। दूसरी ओर समाजवादी पार्टी ने यहां से मुंगरा बादशाहपुर की मौजूदा विधायक सुषमा पटेल को उतारा है।



