विधानमंडल दल के नेता उमाशंकर सिंह को फिर से रसड़ा से मिला टिकट
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को छठें चरण के चुनाव के लिए 54 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ख्वाजा समसुद्दीन को उतारा है। विधानमंडल दल के नेता उमाशंकर सिंह को फिर से रसड़ा से उम्मीदवार बनाया है।
बसपा ने बलिया सदर से शिवदास प्रसाद उर्फ मदन वर्मा, सिकंदरपुर से पूर्व विधायक केदारनाथ वर्मा के भतीजे संजीव कुमार वर्मा, बेल्थरा से प्रवीण प्रकाश, फेफना से कमलदेव सिंह यादव, बांसडीह से नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के खिलाफ मानती राजभर और बैरिया विधानसभा से अंगद मिश्रा को उम्मीदवार घोषित किया है।
मजे की बात यह है कि कुछ दिन पहले बसपा नेता छठू राम भाजपा में शामिल हो गए और भाजपा ने उन्हें बेल्थरा से उम्मीदवार घोषित कर दिया है तो दूसरी ओर भाजपा नेता प्रवीण प्रकाश भी टिकट की आस में पार्टी छोड़कर बसपा में शामिल हो गए और अब उन्हें बसपा ने बेल्थरा से प्रत्याशी घोषित कर दिया है।