यूपी 80 न्यूज़, ओबरा/सोनभद्र
जनपद के ओबरा विधानसभा क्षेत्र के बिल्ली गांव स्थित बहुजन समाज पार्टी की सेक्टर की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी BSP के बड़े नेताओं के साथ साथ पार्टी कार्यकर्ता और बहुजन समाज से संबंधित लोग बड़े पैमाने में शामिल हुए। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
पार्टी बैठक और कार्यक्रम के जरिए कार्यकर्ताओं में जोश भरने की भरपूर कोशिश की जा रही है। लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं में जोश भरते-भरते विवादित बयान देने से भी पीछे नहीं हटे। पार्टी के वरिष्ठ नेता ने अपने भाषण के दौरान कहा कि, जब अन्य पार्टी के फॉरवर्ड नेताओं द्वारा हमारे भीमराव अंबेडकर और अन्य महापुरुषों या देवी देवताओं का फोटो अपने घरों में नहीं लगाते हैं तो हम उनका कर्जा नहीं खाये है। हम पाखंडियों की मूर्ति पूजा नहीं करेंगे। मौजूद लोगों को संकल्प दिलाते हुए पार्टी नेता ने कहा कि जिन्होंने आपको अधिकार दिया उनकी पूजा होनी चाहिए। अब आप सोचिए आप किसके साथ हैं, जिन्होंने आपको अधिकार दिया या जिन्होंने आपका शोषण किया।
वही, जिलाध्यक्ष बी सागर ने कार्यक्रम के विषय में बताया कि बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर प्रदेश के हर सेक्टर के कैडर के लिए कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य संगठन को मजबूत बनाकर आगामी लोकसभा चुनाव में अच्छे से मजबूती से पार्टी चुनाव लड़ सके और अपने कंधे को मजबूत कर बहन मायावती को मजबूत कर सकें।
इंडिया गठबंधन पर जिला अध्यक्ष बी सागर ने कहा कि बहन मायावती ने जनवरी में पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि बहुजन समाज पार्टी किसी भी गठबंधन में नहीं रहेगी, बल्कि अपने दम पर अकेले ही लोकसभा चुनाव दमदारी से लड़ेगी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बी सागर, पूर्व जिला अध्यक्ष निशांत कुशवाहा, विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार गिरी उर्फ टाम बाबा, संजय कनौजिया, चंद्रकांत राव, डब्लू रंगीला, दिनेश कुमार, ज्ञान सिंह पटेल, आदि मौजूद रहे।