यूपी80 न्यूज, बहराइच
बहराइच में कर्तनियाघाट के ट्रांस गेरुआ क्षेत्र में बुधवार देर शाम कौड़ियाला नदी में ग्रामीणों से भरी नाव डूब गई। नाव में 26 ग्रामीण सवार थे। नाव पर सवार ग्रामीण खैरटिया बाजार से खरीदारी करके लौट रहे थे।
भरथापुर गांव घने जंगल और नदी के पार स्थित होने के चलते यहां के लोग लखीमपुर खीरी जनपद के खैरटिया गांव से खरीदारी के लिए आते जाते रहते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार शाम करीब 6 बजे गांव की ओर लौटते समय अचानक नदी में तेज बहाव के कारण नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में चार लोग चार लोग सुरक्षित तैर कर निकल आए। इस घटना में नाव चालक सहित 22 लोग अभी भी लापता हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: यूपी में 4 नवंबर से शुरू होगा एसआईआर, घर-घर जाएंगे बीएलओ
पढ़ते रहिए: कैसे पहुंचे पारिजात वृक्ष, किंतूर गांव












