गठबंधन के तहत जेडीयू को बुराड़ी व संगम विहार सीट देगी बीजेपी
नई दिल्ली, 19 जनवरी
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मैदान में जनता दल यू भी उतरेगी। भाजपा की सहयोगी पार्टी के तौर पर जनता दल यू दिल्ली की दो विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी उतारेगी।
भाजपा से गठबंधन के तहत दिल्ली के बुराड़ी व संगम विहार से जनता दल यू अपने दो उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाएगी। इन दोनों सीटों पर उत्तर प्रदेश व बिहार-झारखंड के लोग काफी तादाद में निवास करते हैं। निगम पार्षद के तौर पर जेडीयू की प्रत्याशी ने पिछली बार संगम विहार वार्ड से जीत हासिल की थी।
यह भी पढ़िए: जनगणना 2021: बिहार के नेताओं से नसीहत लें यूपी के ओबीसी नेता
इस गठबंधन से भाजपा व जनता दल यू दोनों पार्टियों को लाभ मिलने की उम्मीद है। जहां भाजपा को पूर्वांचली वोटों का लाभ मिलेगा, वहीं जेडीयू भी दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में अपनी उपस्थिति और मजबूत करेगी।
यह भी पढ़िए: देश के टॉप 10 आईएएस में यूपी के आशीष सिंह पटेल व पटेल उमाकांत उमराव शामिल
बता दें कि दिल्ली के बाद इसी साल बिहार में भी विधानसभा चुनाव होने वाला है और पिछले दो महीने में तीन राज्यों (महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड) में मिली हार व झारखंड और महाराष्ट्र में सत्ता से बाहर होने के बाद भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगियों को लेकर एक बार फिर से मंथन कर रही है। बीजेपी अपने सहयोगियों को सकारात्मक संदेश देना चाहती है।
यह भी पढ़िए: मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा, आरसीपी सिंह, अनुप्रिया पटेल व लल्लन सिंह होंगे शामिल