राकेश राठौर ने कई अन्य भाजपा विधायकों के समर्थन का भी किया दावा, कई बार योगी सरकार पर उठा चुके हैं सवाल
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
सत्ता में रहते हुए सामाजिक न्याय की आवाज बुलंद करने और योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करने वाले भाजपा विधायक राकेश राठौर सपा में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। रविवार को राकेश राठौर ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच लगभग 30 मिनट बातचीत हुई। राकेश राठौर की इस मुलाकात से प्रदेश की सियायत में हलचल मच गई। हालांकि राकेश राठौर ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया, लेकिन माना जा रहा है कि वह जल्द ही अपने समर्थकों संग साइकिल पर सवार हो सकते हैं। राकेश राठौर ने यह भी दावा किया है कि भाजपा के कई विधायक उनके साथ हैं।
दूसरी ओर, इस मामले में सपा की तरफ से किसी तरह का अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। कुछ महीने पहले आधा दर्जन से ज्यादा बसपा के विधायकों ने भी सपा अध्यक्ष से मुलाकात की थी। अब ये विधायक सपा के झंडे तले आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहे हैं।
बता दें कि राकेश राठौर सीतापुर सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक हैं। राकेश राठौर आए दिन पिछड़ों व दलितों के मुद्दे पर योगी सरकार के खिलाफ मुखर रहे हैं। राकेश राठौर ने 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में भी सबसे पहले आवाज उठायी थी और पिछड़ों व दलित अभ्यर्थियों के लिए न्याय की मांग की थी।
पढ़ते रहिए www.up80.online तदर्थ प्रधानाचार्यों ने विनियमितिकरण की मांग को लेकर चलाया प्रदेशव्यापी अभियान