मजदूरी व राजमिस्त्री से जीवन की शुरूआत की थी, 3 बार विधायक व एक बार समाज कल्याण राज्यमंत्री रह चुके थे
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
कोरोना महामारी Corona epidemic की वजह से रायबरेली के सलोन Salon से भारतीय जनता पार्टी BJP के विधायक दल बहादुर कोरी Dal Bahadur Kori का निधन हो गया। पिछले 15 दिनों में कोरोना से मरने वाले वे भाजपा के चौथे विधायक हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से दल बहादुर कोरी का लखनऊ स्थित अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था। शुक्रवार को उनका निधन हो गया। पंचायत चुनाव के दौरान दल बहादुर कोरी काफी सक्रिय रहे। उन्होंने अपने जीवन की शुरूआत मजदूरी और राजमिस्त्री से शुरू की थी।
पढ़ते रहिए www.up80.online किसानों के मसीहा चौ.चरण सिंह के पुत्र व पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ.अजित सिंह नहीं रहें
बताया जाता है कि उन्हें कोरोना होने पर पीजीआई में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। लेकिन दोबारा तबियत खराब होने पर उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दल बहादुर कोरी 3 बार विधायक और एक बार समाज कल्याण राज्य मंत्री रह चुके हैं।
कोरोना से 4 भाजपा विधायकों का हो चुका है निधन:
कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले 15 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश से भाजपा के 4 विधायकों का निधन हो चुका है। औरैया सदर से भाजपा विधायक रमेश चंद्र दिवाकर MLA Ramesh Chandra Diwakar, लखनऊ पश्चिम से भाजपा विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव BJP MLA Suresh Kumar Srivastav और बरेली के नवाबगंज से भाजपा विधायक केसर सिंह गंगवार BJP MLA Kesar Singh Gangwar के बाद अब दल बहादुर कोरी का निधन हो गया।
पढ़ते रहिए www.up80.online सेवानिवृति से एक दिन पहले आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी का कोरोना से निधन