प्रदेश के 9 मेडिकल कॉलेजों Medical Colleges में असिस्टेंट प्रोफेसर Assistant Professor के लिए निकाली गई थी वैकेंसी
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य शिक्षा विभाग Uttar Pradesh medical education dept द्वारा बॉयो केमिस्ट्री विभाग bio Chemistry Dept में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में एक भी ओबीसी वर्ग OBC के अभ्यर्थी का चयन नहीं होने से इस वर्ग के अभ्यर्थियों में गहरी निराशा व्याप्त है। शनिवार को जारी रिजल्ट में केवल सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों का ही चयन हुआ है। प्रदेश के 9 मेडिकल कॉलेजों में बॉयो केमिस्ट्री विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हेतु दो महीने पहले लिए गए इंटरव्यू के बावजूद ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों का चयन न होने से कई सवाल उठ रहे हैं। निराश ओबीसी अभ्यर्थी शीघ्र ही इस मामले में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का दरवाजा खटखटा सकते हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online सेवानिवृति के दिन निलंबित हुए एडीओ पंचायत, जश्न की तैयारियां धरी की धरी रह गईं
ओबीसी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों का कहना है कि कुछ महीने पहले प्रदेश के 9 मेडिकल कॉलेजों में बॉयो केमिस्ट्री विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी निकाली गई। प्रत्येक कॉलेज में ओबीसी के लिए एक सीट निर्धारित की गई। इस बाबत 27 फरवरी 2021 को केजीएमयू स्थित कलाम सेंटर में अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया गया। अभ्यर्थियों का कहना है कि सामान्य वर्ग की सीट तो भर दी गई, लेकिन ओबीसी की सारी सीटें रिक्त रखी गई हैं। अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि ऐसा कैसे हो सकता है कि सामान्य की सारी सीटें तो भर दी गईं, लेकिन ओबीसी की सारी सीटें खाली रह गईं।
इन कॉलेजों के लिए आयोजित किया गया इंटरव्यू:
एटा, हरदोई, गाजीपुर, फतेहपुर, मीरजापुर, प्रतापगढ़, देवरिया, सिद्धार्थ नगर और जौनपुर।
पढ़ते रहिए www.up80.online अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन से ओबीसी, एससी-एसटी का बढ़ेगा प्रतिनिधित्व