यूपी 80 न्यूज़, बिंदकी/ फतेहपुर
जनपद के बिंदकी क्षेत्र में पानी की पाइपलाइन के फट जाने से पिछले 10 दिनों से दो गांव के सैकड़ों घरों की जलापूर्ति ठप है, जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर लगभग दर्जनों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।
मलवा विकासखंड क्षेत्र के जाफराबाद गांव के समीप पानी की टंकी से फिरोजपुर व कुंदनपुर गांव की जलापूर्ति होती है। 10 दिन पहले पानी की टंकी से फिरोजपुर गांव की ओर जाने वाली पाइपलाइन फट गई थी, जिसके चलते जलापूर्ति बंद हो गई थी। इसके बाद से लगातार जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। फिरोजपुर तथा कुंदनपुर गांव के सैकड़ो घरों में पेयजल की आपूर्ति ठप होने से संकट खड़ा हो गया है। इस बात से नाराज होकर बुधवार की सुबह दर्जनों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इस मामले में फिरोजपुर गांव के अमरचंद ने बताया कि पाइपलाइन फटने से 10 दिनों से घर में पानी नहीं आ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग खेत में पानी खींचने के लिए सरकारी पाइपलाइन को तोड़ डालते हैं। फिरोजपुर गांव के ही रूप लाल ने मांग की कि पाइपलाइन तोड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। कुंदनपुर गांव के धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि एक माह के अंदर दूसरी बार पाइप लाइन फटी है, जिससे पेय जल की समस्या हो गई है। इस मौके पर सुनील, अखिलेश, दिनेश, राहुल, अभिजीत, श्याम बाबू, अशोक, मनोज, बलवीर व सर्वेश आदि तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।