भाजपा को छोड़कर सभी दलों ने अपना स्टैंड क्लियर किया
यूपी80 न्यूज, पटना
जातीय जनगणना Caste census को लेकर बिहार Biharमें भाजपा BJP और जदयू JDU आमने-सामने आ गई हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Nitish Kumar ने जातीय जनगणना को लेकर 27 मई को सर्वदलीय बैठक All Party Meeting बुलायी है। जातीय जनगणना को लेकर भाजपा को छोड़कर सभी दलों ने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जातीय जनगणना पर सभी से राय लेकर ही आगे का काम होगा।
सीएम नीतीश कुमार CM Nitish Kumar ने कहा है कि जातिगत जनगणना को लेकर हमने पहले ही कह दिया है। बिहार विधानसभा ने इसे दो बार पारित किया है। इस बार सभी पार्टियों की बैठक करके इस पर फैसला लिया जाएगा और कैबिनेट के माध्यम से स्वीकृत करके इस पर काम शुरू किया जाएगा।
पढ़ते रहिए www.up80.online जातीय जनगणना को लेकर जदयू सांसदों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
बता दें कि जातीय जनगणना को लेकर पिछले साल नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की अधिकांश राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi से मुलाकात की थी और उन्हें ज्ञापन सौंपा था। इसके अलावा जदयू सांसदों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया था।
पढ़ते रहिए www.up80.online जातीय जनगणना: नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के नेताओं ने पीएम मोदी से की मुलाकात