पुलिस ने किया गिरफ्तार, राजनैतिक करियर पर पड़ सकता है असर
यूपी80 न्यूज, बेतिया/बलिया
विदेश से उच्च शिक्षा ग्रहण कर राजनीति में आने वाले भाजपा के पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया के राजनीतिक भविष्य पर फिलहाल ग्रहण लगता दिख रहा है। उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के बेल्थरारोड स्थिति धनंजय कन्नौजिया की गाड़ी से तीन कैन बीयर प्राप्त होने पर बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चुनाव के ऐन मौके पर घटित इस घटना से बिहार में राजनीतिक चर्चा तेज हो गई है।
विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार करने के लिए आ रहे यूपी के बिल्थरारोड विधानसभा के पूर्व विधायक धनंजय कनौजिया समेत दो लोग डेढ़ लीटर बीयर के साथ गिरफ्तार किए गए हैं। दोनों शुक्रवार की देर शाम में कार से बिहार की सीमा में नौतन थाना क्षेत्र के मंगलपुर बांध (बरियारपुर चेकपोस्ट) पर पहुंचे थे।
विधानसभा चुनाव को लेकर गहन वाहन जांच अभियान के दौरान कार से डेढ़ लीटर बीयर बरामद किया गया। जिला प्रशासन की ओर से जारी विज्ञाप्ति में बताया गया है कि मंगलपुर बांध (बरियारपुर चेकपोस्ट) पर एसएसटी प्वाइंट है, जहां दंडाधिकारी विकास कुमार की उपस्थिति में जांच की जा रही थी।
जांच के दौरान गोपालगंज की ओर से आ रही काले रंग की कार को एसएसबी एवं पुलिस ने रोका। तलाशी के क्रम में कार की डिक्की में रखे ट्राली बैग से बडवाइजर लेगर बियर की तीन कैन बरामद किया गया। कार के चालक यूपी के बलिया जिला के पलिया राजपुर निवासी दिलीप सिंह और पूर्व भाजपा विधायक बलिया जिला के जमुआ निवासी धनंजय कनौजिया को गिरफ्तार किया गया।
नौतन के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि मामले में नौतन थाना कांड संख्या519/25 दर्ज कर दोनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए भेजा गया है।
बता दें कि विदेश से उच्च शिक्षा ग्रहण कर राजनीति के मैदान में उतरने वाले धनंजय कन्नौजिया 2017 में बेल्थरारोड से भाजपा विधायक के तौर पर निर्वाचित हुए। हालांकि 2022 में बेल्थरारोड सीट भाजपा की सहयोगी पार्टी सुभासपा के खाते में चली गई, जिसकी वजह से धनंजय कन्नौजिया को दोबारा टिकट नहीं मिला। हालांकि धनंजय कन्नौजिया 2027 में टिकट को लेकर अभी से सक्रिय हो गए हैं, लेकिन शनिवार को बिहार चनाव के दौरान बीयर कैन से साथ पकड़े जाने पर फिलहाल उनके राजनीतिक भविष्य पर रोक लगा दी है।












