उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के करीबी हैं भूपेंद्र पटेल
यूपी80 न्यूज, लखनऊ/नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के करीबी भूपेंद्र भाई रजनीकांत पटेल (59 साल) गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने इसकी घोषणा की है। पटेल कड़वा पाटीदार समाज से आते हैं।
बता दें कि आनंदीबेन पटेल के राज्यपाल बनने के बाद उनकी पंरपरागत सीट घाटलोदिया से भाजपा ने भूपेंद्र पटेल को उम्मीदवार बनाया था और 2017 में उन्होंने इस सीट से 1 लाख 17 हजार के रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की थी। भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद महानगरपालिका की स्थायी समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं।
बता दें कि विजय रूपाणी के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद निवर्तमान उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला, केंद्रीय शिक्षा मंत्री मनसुख मंडाविया, सीआर पाटिल जैसे वरिष्ठ नेताओं का नाम चर्चा में था। लेकिन अंत में शीर्ष नेतृत्व ने इन नामों को दरकिनार करते हुए भूपेंद्र पटेल के नाम पर मुहर लगाई। माना जा रहा है कि नई सरकार का गठन सोमवार को होगा।
भूपेंद्र पटेल, एक परिचय:
सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके भूपेंद्र पटेल राजनीति में आने से पहले अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रह चुके हैं। गुजरात की मुख्यमंत्री रहते आनंदीबेन पटेल ने उनका समर्थन किया था। इसके अलावा जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री रहे थे, तो उस दौरान 1999-2001 के बीच भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद नगरपालिका की स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष रहे। 2008-10 के बीच अहमदाबाद नगरपालिका स्कूल बोर्ड के उपाध्यक्ष रहे। 2010 से 2015 के दौरान वे अहमदाबाद के ही थालतेज वार्ड से पार्षद भी रह चुके हैं।
पाटीदार समाज में अच्छी पैठ रखने वाले भूपेंद्र पटेल ‘सरदारधाम विश्व पाटीदार केंद्र Sardardham Vishwa Patidar Kendra’ के ट्रस्टी हैं। ऐसे में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में इनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है।