यूपी 80 न्यूज़, बेल्थरा रोड
बेल्थरारोड में बड़े मंगलवार को भंडारा का आयोजन किया गया। सुबह 8 बजे से शुरू हुए भंडारे में दोपहर तक हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद ग्रहण करने वालों में नंगे पैरों से लेकर कार से आने वाले श्रद्धालु शामिल रहे। एमएमडी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के चेयरपर्सन ने कहा कि भंडारे का उद्देश्य सभी को भरपेट भोजन कराना है ताकि कोई भूखा न रहे।
बेल्थरारोड के अखोप चट्टी पर लखनऊ की तर्ज पर बड़े मंगलवार को भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे के पूर्व बजरंग बली, नीब करौली बाबा व संतपति महाराज की विधिवत पूजा की गई। पूजन कार्यक्रम में लखनऊ विकास प्राधिकरण के सेवानिवृत्त सचिव आरएन सिंह, एम एम डी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के चेयरपर्सन प्रतीक राज सिंह शामिल रहे। पूजा के बाद भंडारे का आयोजन शुरू हुआ। भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए बेल्थरारोड नगर सहित आसपास के श्रद्धालुओं का रेला लगा रहा। एक बजे तपती दुपहरिया के चलते श्रद्धालुओं के आवागमन पर थोड़ा ब्रेक लगा, परन्तु दिन ढलते ढलते एक बार फिर से श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो गई। बड़े मंगलवार को भंडारे के आयोजन के सम्बन्ध में आयोजक प्रतीक राज सिंह ने बताया कि वह पिछले 20-25 वर्ष से लखनऊ में ज्येष्ठ माह में इसका आयोजन होते देखते आ रहे हैं। इसका एकमात्र उद्देश्य इस माह में कोई भूखा पेट न रहे। कहा कि इसी उद्देश्य से पिछले 5 साल से इसका आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक आर एन सिंह, प्रिंसिपल वेद प्रकाश तिवारी, चुन्नू सिंह, विनय सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, कल्याण सिंह, राजेन्द्र प्रताप सिंह राजन आदि उपस्थित थे।