आगजनी में 73 श्रद्धालु झुलस गए थे, विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है इलाज
यूपी80 न्यूज, भदोही
भदोही Bhadohi में दुर्गा पूजा Durga Puja के दौरान पंडाल Pandal में हुई आगजनी Arson की घटना में मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। घटना में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को 16 वर्षीय प्रियल और प्रीति की मृत्यु हो गई। दोनों का इलाज वाराणसी स्थित बीएचयू में हो रहा था।
पिछले रविवार सप्तमी के दिन जनपद के औराई स्थित पूजा पंडाल में लगी आग में 73 श्रद्धालु झुलस गए थे, जिनका इलाज भदोही, प्रयागराज और वाराणसी के अस्पतालों में चल रहा है।
आगजनी की घटना में मृतकों की संख्या:
1.अंकुश सोनी उम्र 12 वर्ष
2.जया देवी उम्र 45 वर्ष
3.नवीन उम्र 10 वर्ष
4.आरती देवी उम्र 48 वर्ष
5.हर्षवर्धन/सुजल उम्र 08 वर्ष
6.शिवपूजन उम्र 70 वर्ष
7.राम मूरत उम्र- 65,
8.सीमा पत्नी अवधेश ,
9.मंजू देवी पत्नी सुरेश विश्वकर्मा, उम्र 40 वर्ष,
10.अशोक यादव पुत्र श्री लाल जी यादव 35 वर्ष,
11.प्रियल पुत्री अवधेश, 16 वर्ष
12.प्रीति पुत्री नंदलाल, 16 साल