यूपी80 न्यूज, बेल्थरारोड/बलिया
बेल्थरारोड नगर पंचायत में खेले गए दांव-पेंच का असर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान सलेमपुर संसदीय क्षेत्र में भी क्षेत्रवासियों को देखने को मिलेगा। निकाय चुनाव में मजबूती के साथ उतरीं निर्दलीय प्रत्याशी भावना नारायण मौर्य ने लोकसभा चुनाव में भी दावेदारी ठोकेंगी।
कल तक उन्हें जनपदवासी केवल भावना नारायण के नाम से जानते थें, लेकिन अब वह अपनी अगली राजनीतिक लड़ाई के लिए अपने नाम में अपना सरनेम ‘मौर्य’ भी जोड़ लिया है। उनके पति प्रवीण नारायण ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी का पूरा नाम लिखा है भावना नारायण मौर्य। इससे साफ संकेत होता है कि निकाय चुनाव में मिली हार से बेहद आहत भावना नारायण लोकसभा चुनाव में पूरे दमखम से उतरने के मूड में हैं।
भावना नारायण के पति प्रवीण नारायण गुप्ता ने सोशल मीडिया पर बेहद आक्रामक पोस्ट किया है-
10000 वोटों की जीत का घमंड दिखाने वाले सब आज 31 वोटों की भीख प्रशासन से मांग कर खुश हो रहे हैं।
वाह मेरी शेरनी
भावना नारायण मौर्य@बेल्थरा
बता दें कि बलिया जनपद के बेल्थरारोड में निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रेनू गुप्ता ने निर्दल प्रत्याशी भावना नारायण को 31 मतों से हरा दिया। हालांकि बहुत कम अंतर जीत का तिलक लगाने से पिछड़ गईं भावना नारायण इस हार को स्वीकार नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने काउंटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। इस मामले में भावना नारायण ने अदालत का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर रही हैं।
गौरतलब है कि सलेमपुर संसदीय क्षेत्र मौर्या बाहुल्य है। यहां से मौर्य समाज के चेहरे ही अधिकतर लोकसभा पहुंचते रहे हैं। वर्तमान सांसद रविंद्र कुशवाहा भी इसी समाज से आते हैं। चूंकि भावना नारायण मौर्य बिरादरी से आती हैं और उनका विवाह वैश्य समाज के उद्यमी प्रवीण नारायण गुप्ता से हुआ है। अत: यदि भावना नारायण मौर्य लोकसभा चुनाव में किसी पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ती हैं तो चुनाव परिणाम को उलटफेर कर सकती हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online Ballia: निर्दलीय प्रत्याशी भावना नारायण ने मतगणना में लगाया धांधली का आरोप