यूपी 80 न्यूज़, बेल्थरा रोड
बलिया जनपद के बेल्थरारोड में सोमवार को शुजायत हुसैन मेमोरियल आल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सम्पन्न हुआ। जीएमएएम इंटर कॉलेज में हुए इस मुकाबले में वाराणसी ने गोरखपुर को 1-0 से पराजित कर दिया। वाराणसी के अमित यादव ने सेकेंड आफ के अंतिम क्षण में गोल कर टीम को विजेता बना दिया। पूरे मैच के दौरान दर्शक खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते रहे।
शुजायत हुसैन मेमोरियल आल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच की शुरुआत समाजसेवी रणविजय सिंह ने किया। टॉस का सिक्का गोरखपुर के पक्ष में गिरा। फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा। वाराणसी की टीम ने लगातार गोरखपुर पर हमलावर रही। परन्तु पहले हाफ तक दोनों टीमें गोल विहीन रही।
वाराणसी की टीम ने अपने छोटे-छोटे पास व साफ सुथरा खेल से दर्शकों की पसंद रही। हालांकि गोरखपुर की टीम को भी मैच के दौरान गोल दागने के कुछ मौके मिले। लेकिन वह उसको गोल में तब्दील नहीं कर सकी। सेकेंड हाफ के आधे समय बाद भी कोई टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी। यद्यपि इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रशांत कुमार मंटू के साथ ही अनेक लोगों ने खिलाड़ियों को पहला गोल करने पर ईनाम की घोषणा की। खेल के अंतिम समय में वाराणसी के 18 नम्बर के जर्सी के खिलाड़ी अमित यादव ने पहला गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। पहला गोल होने के बाद दोनों ही टीमें एक दूसरे पर हमलावर रही, लेकिन गोरखपुर की टीम वाराणसी की डिफेंस को भेद नहीं सकी। इसके पूर्व समाजसेवी रणविजय सिंह ने खेल की शुरुआत की।
इस मौके पर प्रिंसिपल मो मोबिन, मतलूब अख्तर, खालिद भाई आदि उपस्थित रहे। टूर्नामेंट के आयोजन में महती भूमिका निभाने वाले खेल अध्यापक दानिश मोहसिन को प्रिंसिपल मो मोबिन ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। एक गोल करने वाले अमित यादव मैन आफ मैच रहे।