यूपी80 न्यूज, बेल्थरा रोड
“एकला चलो” की भावना को आत्मसात करते हुए जुझारू पत्रकार अरविंद यादव ने बुधवार को रेलवे चौराहा से तहसील मुख्यालय तक पैदल मार्च किया। यह मार्च पत्रकारिता की स्वतंत्रता, निष्पक्ष कार्रवाई और कथित अन्याय के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से किया गया।

हाथ में बैनर लिए अकेले पैदल चल रहे पत्रकार अरविंद यादव ने कहा कि सच लिखने और जनहित के मुद्दे उठाने पर यदि पत्रकारों को दबाव और मुकदमों का सामना करना पड़े, तो यह लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मार्च किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि व्यवस्था में सुधार और निष्पक्ष जांच की मांग के लिए है।
पैदल मार्च के दौरान बाजार और सड़क किनारे मौजूद लोगों ने रुककर पूरे घटनाक्रम को देखा। कई लोगों ने मौन समर्थन जताते हुए इसे साहसिक कदम बताया। तहसील मुख्यालय पहुंचकर पत्रकार ने अपनी मांगों से संबंधित संदेश प्रशासन तक पहुंचाने की बात कही।













