यूपी 80 न्यूज़, बेल्थरा रोड
बेल्थरा रोड में बरनवाल सेवा समिति द्वार होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। देर रात तक चले समारोह में फूलों की होली संग खूब अबीर गुलाल उड़ाया गया। सैकड़ों की संख्या में समाज के लोगों ने एक दूसरे से गले लगकर भाई चारा, सद्भाव व एकता का संदेश दिया। इस दौरान बड़ी संख्या महिलाओं की भागीदारी रही।

समारोह के मुख्य अतिथि एई प्रवीन बरनवाल ने कहा कि बरनवाल समाज हमेशा से ही समाज का मार्गदर्शक रहा है। आज जरूरत है कि स्वजातीय बंधु एकजुट होकर अपने हक व अधिकारों के लिए संघर्ष करें। उन्होंने बरनवाल धर्मशाला में नवनिर्माण में पूरे सहयोग का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि जय प्रकाश बरनवाल बिल्थरारोड ने स्वजातीय बंधुओं से एकजूट होने का आह्वान किया।
अध्यक्ष पुरुषोत्तम बरनवाल ने होली की महत्ता का वर्णन करते हुए समाज के कार्यो में बढ़-चढ़कर सहभागिता की अपील की। इस अवसर पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में जमकर अबीर गुलाल उड़ाया गया तथा फूलों की होली खेली गई।
समारोह में मंत्री अनुपम कुमार बरनवाल, कोषाध्यक्ष योगेश्वर बरनवाल, जयप्रकाश, राजेश, अंशू, रिंकू बरनवाल, डॉ वीके श्रीवास्तव, अभिषेक बरनवाल, संजय, बिक्कू, अशोक, शिवम, ओमप्रकाश बरनवाल आदि लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कृपाशंकर बरनवाल व संचालन संदीप बरनवाल ने किया।
