अनूप कुमार सिंह, बाराबंकी
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक गांव के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीणों ने एकजुट होकर गांव में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का एक पोस्टर लगाया है। ग्रामीणों ने इस पोस्टर में लिखा है- ‘काम नहीं तो वोट नहीं’।
ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के दौरान सभी राजनीतिक दल के प्रत्याशी बड़े-बड़े वादे करके हम लोगों से वोट ले लेते हैं और चुनाव के बाद हमें हमारे हाल पर छोड़ देते हैं। लोगों का कहना है कि इस गांव में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। घरों से निकलने वाला पानी मुख्य मार्ग पर ही भरा रहता है। जिससे स्कूल जाने वाले बच्चे, बूढ़े-बुजुर्ग और अन्य लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है। लोगों का कहना है जनप्रतिनिधियों से लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों तक इस समस्या के बारे में अवगत कराया गया, लेकिन हमारी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि इसी के चलते हम लोगों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया है।
पूरा मामला विधानसभा जैदपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत भयारा के चपरी गांव का है। यहां के ग्रामीणों ने गांव में विकास कार्य नहीं होने के चलते लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए बाराबंकी जिले में सभी राजनीतिक दलों की तैयारियां चरम पर हैं। जिला प्रशासन लोगों से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील कर रहा है। लेकिन इस बीच जैदपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भयारा के चपरी गांव में लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जल निकासी नहीं होने के चलते कई सालों से गांव के मुख्य मार्ग पर लोगों के घरों का पानी भरा रहता है। गांव में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है इस समस्या को लेकर ग्राम प्रधान स्थानीय विकासखंड, एसडीएम,एडीएम और डीएम को समस्या के बारे में अवगत कराया गया और गांव में नाली बनवाने के लिए निवेदन किया गया। लेकिन अभी तक हमारे गांव में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं हुई है।