यूपी 80 न्यूज़, बाराबंकी
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने के लिए चाहे जितने फरमान जारी किए हो, लेकिन अधिकारियों के रवैए में कोई सुधार नहीं हो रहा है। बाराबंकी में डीएम महोदय जनता की समस्या सुन रहे थे और उनके मातहत अधिकारी मोबाइल पर व्यस्त थे।
ज्ञात हो कि ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण हेतु समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। इसका मकसद होता है एक छत के नीचे ग्रामीणों को सभी अधिकारी मिल जाएं और काम की रफ्तार तेज हो जाए, ग्रामीणों की समस्या का तुरंत निदान भी हो सके।
बाराबंकी जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक तहसील सभागार में दूर-दराज के गांवों से आए लोगों की समस्याओं का निस्तारण कर रहे थे, लेकिन कई ऐसे कर्मचारी जो DM, SP की उपस्थिति में अपने मोबाइल में फेसबुक, सोशल मीडिया पर रील, व्हाट्सएप पर चैटिंग करने में मस्त थे, जिनका अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फतेहपुर तहसील में शनिवार को तहसील सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें खुद जिला अधिकारी सतेंद्र कुमार झा व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे और उनका तत्काल निस्तारण कर रहे थे, लेकिन इसी बीच का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दिखाया जा रहा है कि सभागार में अधिशासी अभियंता सिंचाई फेसबुक पर फ़ोटो देख रहे व सहायक अभियंता नलकूप अपने व्हाट्सएप पर चैटिंग करने में मस्त, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक फेसबुक पर रील देखने में बहुत ही मस्त, मंडी निरीक्षक फेसबुक पर शार्ट वीडियो देख रहे थे। जिन्हें ना तो जिलाधिकारी से डर था और न ही जनता की समस्याओं पर कोई ध्यान था।
बॉक्स
तहसील दिवस शुरू होने के तत्पश्चात जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार झा ने तहसील सभागार में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया था की समस्त अधिकारी अपने-अपने कार्यालय पर जनता दर्शन व जनता दर्शन में आई हुई शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें, जिससे छोटी बड़ी समस्याएं मुख्यमंत्री तक न पहुंचे। यह भी कहा था कि यदि छोटी समस्याएं मेरे पास तक पहुंची तो जो भी संबंधित जिम्मेदार अधिकारी होगा, उस पर कार्रवाई तय होगी। उसके बाद भी इस तरह की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई।