अनूप कुमार सिंह, फतेहपुर/बाराबंकी
शहर में सड़क पर लगातार वाहनों के चलने से बने गड्ढों से हादसे का खतरा बढ़ गया है। इन गड्ढों की वजह से अक्सर लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद आज तक गड्ढों को पाटने के लिए सुध नहीं ली जा रही है। जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग कस्बे का सबसे व्यस्ततम पटेल चौराहे के पास सड़क पर खुदा करीब ढ़ाई फीट का गड्ढा हादसे को दावत दे रहा है।
शहर का हृदय स्थल कहे जाने वाले इस व्यस्ततम मार्ग में दिनभर आवागमन का दबाव रहता है। भीड़भाड़ के कारण यहां से गुजरना खतरे से खाली नहीं है, क्योंकि गड्ढा फतेहपुर कस्बे के मुख्य पटेल चौराहे के दोनों तरफ़ ही स्थित है। जिससे दुर्घटना होने में कोई देर नहीं लगती।
यही हाल बड्डूपुर बेलहारा कस्बे के इर्द-गिर्द भी नजर आता है। कहीं गड्ढे को खुला छोड़ दिया गया है तो कहीं नाली निर्माण के बाद उसे ढंकने की सुध नहीं ली गई है। तो कहीं सड़क के किनारे ट्रांसफार्मर रखा हुआ है, गाड़ियां चलने की वजह से धीरे-धीरे यह गड्ढा बड़ा होता जा रहा है। इससे सड़क के बीचो बीच खतरनाक गड्ढे बने हुए हैं। जिससे सबसे ज्यादा परेशानी कार चालक को होती है। उस गड्ढे में कार फंस जाती है।
बेलहरा कस्बे में बाबा साहब चौराहे से विश्वनाथ चौराहे तक लंबी नाली का निर्माण कराया गया, लेकिन उस पर कहीं भी पत्थर ढकने का काम नगर पंचायत ने नहीं किया, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
बड्डूपुर कस्बे में शंभू होटल के ठीक सामने सड़क के किनारे बिजली विभाग के द्वारा हाई वोल्टेज ट्रांसफार्मर लगाया गए थे पहले इसी ट्रांसफार्मर में आग भी लगी थी। हालाकि यह ट्रांसफार्मर कई हादसों का शिकार हो चुका है लेकिन विभाग इन हादसों से बचाने की सुधा नहीं लेता। ट्रांसफार्मर से कुछ ही दूरी पर थाना परिसर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भी मौजूद है।
कई लोग हो चुके हैं दुर्घटना का शिकार:
कस्बे के मुख्य चौराहे पर बना गड्ढा इतना खतरनाक है कि यहां कई लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं। कईयों को सामान्य तो कई लोगों को गंभीर चोटें आ चुकी हैं। दुर्घटना के शिकार हो चुके रामसजीवन, अरविन्द कस्बे के निवासी मनोज कुमार ने बताया कि उनकी बाइक का पहिया गड्ढे में घुस कर स्लिप हो गया सड़क पर गिर गए जैसे तैसे कर आसपास के लोगों की मदद से बाइक निकाली और अस्पताल जाकर अपना ट्रीटमेंट कराया।
‘चौराहे पर गड्ढा बहुत ही खतरनाक अफसोस जनक प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन रहता है गड्ढे से हादसे भी होते हैं ऐसे खतरनाक गड्ढों पर अधिकारियों को जिम्मेदारी पूर्ण काम करने की आवश्यकता है।’
ददन सिंह किसान नेता
‘इस गड्ढे में गिरकर कई लोग चोटिल भी हो चुके लेकिन कोई भी अधिकारी इधर ध्यान नहीं देते बीते कई महीनों से यह गड्ढा बाना हुआ है।’
दुकानदार नीरज वर्मा दुकानदार