आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई, दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण Pollution से लोग परेशान
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा Greater Noida में सभी प्रकार के निर्माण कार्य पर अगले चार दिनों के लिए रोक लगा दी गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने यह आदेश जारी करते हुए सभी प्रकार के निर्माण कार्य, आरएमसी, डीजल जनरेटर, हॉट मिक्स प्लांट इत्यादि पर रोक लगा दी है।
आदेश के तहत अगले चार दिनों तक आवासीय, कॉमर्शियल, आईटी, बिल्डर प्रोजेक्ट, सड़कों की री-सर्फेसिंग, नई सड़कों के निर्माण सहित कई कार्यों पर रोक लगा दी है।
निर्माण सामग्रियों को ढक कर रखने का आदेश:
प्राधिकरण ने निर्माण सामग्रियों को ढककर रखने का आदेश दिया है। इसके अलावा जिन स्थानों पर धूल उड़ने की संभावना है, वहां एंटी स्मॉग गन चलाने को कहा है। होटलों अथवा ढाबों में डीजल जनरेटर के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है। हॉट मिक्स व आरएमसी प्लांट को भी तुरंत बंद करने को कहा गया है। यदि कोई भी व्यक्ति अथवा संस्थान इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
अन्य आवश्यक निर्देश:
बिजली की आपूर्ति सुचारू ढंग से हो, ताकि कामकाज प्रभावित न हो।
पानी के छिड़काव के लिए दो वाटर स्प्रिंकलर की व्यवस्था की जाएगी।