एनडीए की सहयोगी जदयू के अलावा राजद, सपा, सुभासपा सहित कई पार्टियां जातीय जनगणना की मांग कर रही हैं
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
अखिल भारतीय पिछड़ा और अल्पसंख्यक समुदाय कर्मचारी महासंघ (बामसेफ BAMCEF) के नेतृत्व में जातीय जनगणना Caste Census की मांग को लेकर आज भारत बंद का आह्वान किया गया है। इसके अलावा बामसेफ ने निजी क्षेत्र Private Sector में एससी, एसटी SC/ST और ओबीसी OBC वर्ग के लिए आरक्षण की मांग कर रहा है।
बता दें कि एनडीए में शामिल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (एस), पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की पार्टी राजद, समाजवादी पार्टी, पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा सहित कई राजनैतिक पार्टियां जातीय जनगणना की पुरजोर वकालत कर रही हैं।
मान्यवर कांशीराम द्वारा स्थापित बामसेफ के अध्यक्ष वामन मेश्राम का कहना है कि हमारी मुख्य मांग जातीय जनगणना है। इसे लेकर केंद्र सरकार फैसला लेने से बच रही है।
बामसेफ ने चुनावों के दौरान ईवीएम के इस्तेमाल पर रोक, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी), नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के मु्द्दे का भी विरोध कर रहा है।
बामसेफ की प्रमुख मांगें:
ओबीसी की जाति आधारित जनगणना
एससी, एसटी और ओबीसी के लिए निजी क्षेत्र में आरक्षण
चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल को खत्म करना
एनआरसी, सीएए, एनपीआर को लागू न करना
किसानों को एमएसपी की गारंटी देने वाला नया कानून लाना
पुरानी पेंशन योजना की बहाली
मध्य प्रदेश और ओडिशा पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण में पृथक निर्वाचक मंडल
पर्यावरण संरक्षण के नाम पर होने वाले विस्थापन से आदिवासी आबादी का संरक्षण
कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान बने श्रम कानूनों से श्रमिकों की सुरक्षा