यूपी80 न्यूज, बलिया
बलिया Ballia में गन व्यापारी नंदलाल गुप्ता Nandlal Gupta के आत्महत्या Suicide मामले में दो अभियुक्तों को पुलिस Police ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने दो अभियुक्त राजू उर्फ राजीव मिश्रा और अवधेश ठाकुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार राजू उर्फ राजीव मिश्रा बांसडीह रोड के परिखरा का निवासी है, जबकि अवधेश ठाकुर जनपद के अमृतपाली का निवासी है। इन पर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने और मानसिक रूप से प्रताड़ित का आरोप है। इन पर धारा 306, 420, 406, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उधर, व्यापारियों ने नंदलाल गुप्ता के परिजनों को इंसाफ दिलाने के लिए शुक्रवार की शाम को कैंडल मार्च निकाला और बलिया को सूदखोरों से मुक्त कराने की मांग की थी।
नंदलाल गुप्ता की पत्नी ने पुलिस को लिखित में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके पति नंदलाल गुप्ता ने कुछ लोगों द्वारा जबरदस्ती प्रताड़ित करने व फर्जी तरीके से आवासीय भूमि का रजिस्ट्री करा लेने के कारण मानसिक दबाव व तनाव के चलते आत्महत्या कर ली।