अखिल भारतीय उद्योग मंडल ने मनीष हत्याकांड व सांसद संगम लाल गुप्ता पर हमला करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की
यूपी80 न्यूज, बलिया/लखनऊ
पिछले सप्ताह प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता पर हुए जानलेवा हमला और अब गोरखपुर में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या से व्यापारी समाज में गहरा आक्रोश है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर अखिल भारतीय उद्योग मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पूर्वांचल प्रभारी अरविंद गांधी ने सीएम योगी को लिखे पत्र के जरिए कहा है कि कानपुर व्यापारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर स्थित एक होटल में पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान पिटाई से मृत्यु एवं व्यापारी समाज के नेता व प्रतापगढ़ सांसद माननीय संगम लाल गुप्ता पर एक कार्यक्रम के दौरान अपमानित करने एवं उनके ऊपर जानलेवा हमला करने से पूरा व्यापारी समाज आक्रोशित है और अपने आप को अपमानित महसूस कर रहा है। उधर, इस मामले में बलिया के बेल्थरा रोड के व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रशांत कुमार मंटू के नेतृत्व में व्यापारियों ने कैंडल मार्च निकाला एवं मनीष गुप्ता के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की।

अरविंद गांधी ने कहा कि 80 से 90 परसेंट व्यापारी समाज भारतीय जनता पार्टी को वोट करता है। बावजूद इसके प्रदेश में लगातार व्यापारी समाज के साथ ऐसी घटनाएं हो रही है यह बहुत दुखद है।
व्यापार मंडल की मांग:
व्यापारी मनीष गुप्ता पत्नी को एक करोड़ रुपया, एक नौकरी तथा दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया जाए।
-व्यापारी समाज के नेता एवं प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता पर 26 सितंबर को हुए जानलेवा हमला मामले में मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं। इससे पूरे व्यापारी समाज में आक्रोश पैदा हो गया है। मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता को अविलंब गिरफ्तार किया जाए। यदि ये मांगें पूरी नहीं हुईं तो व्यापारी समाज सड़क पर उतर कर सरकार का विरोध करेगा और संघर्ष करेगा।
कैंडल मार्च में प्रशांत कुमार मंटू के अलावा पूर्व विधायक गोरख पासवान, बैजनाथ साहू, सुनील कुमार टिंकू, अंचल वर्मा, शिवकुमार जायसवाल, तौहीद अहमद लारी, कोकिल राम, राजीव जायसवाल, पिक्की वर्मा, मन्नू सोनी, सतीश वर्मा, आलोक गुप्ता, शिब्बू इत्यादि शामिल हुए।