बसपा विधायक उमाशंकर सिंह की मांग पर विधानसभा अध्यक्ष ने 90 दिनों के अंदर मांगी रिपोर्ट
अशोक जायसवाल, लखनऊ/बलिया
बहुजन समाज पार्टी के रसड़ा से विधायक उमाशंकर सिंह ने आर्सेनिक की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को बचाने के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है। उनके पत्र को संज्ञान में लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने पंचायती राज मंत्री को इसकी जांच 90 दिनों के अंदर पूरा कराने को कहा है।
विधायक उमाशंकर सिंह ने पत्र के माध्यम से कहा है कि बलिया जनपद के रसड़ा विधानसभा क्षेत्र के अजीजपुर खसरा, डेहरी, मटीही, अतरौली करमौता, वीरपुरा, डुमरी, सलेमपुर, उचेड़ा, बछईपुर एवं टीकादेवरी बड़ा गांव में काफी तादाद में लोग निवास करते हैं। ये सभी गांव टोंस नदी के आसपास बसे हैं, जहां आर्सेनिक की समस्या ज्यादा है और गांव का भूजल स्तर भी काफी नीचे चला गया है। उन्होंने जनहित में इतनी बड़ी आबादी को देखते हुए उपरोक्त गांव में ओवरहेड टैंक बनाया जाना अति आवश्यक बताया है।
विधायक उमाशंकर सिंह के पत्र के जवाब में अनुसचिव अजीत कुमार वर्मा द्वारा पंचायती राज मंत्री को पत्र लिखकर जनपद बलिया के विधानसभा क्षेत्र रसड़ा अंतर्गत प्रभावित ग्राम सभाओं में ओवरहेड टैंक बनवाए का अनुरोध किया है।
आर्सेनिक से होने वाली स्वास्थ्य समस्या:
सीयर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा० तनवीर आजम कहते हैं कि आर्सेनिकयुक्त जल से प्रदूषण की समस्या खतरनाक रूप ले चुकी है। आर्सेनिक एक जहरीली धातु है। यदि इसका उपयोग अधिक मात्रा में किया जाय तो मानव शरीर को नुकसान पहुंचाती है। इसके सेवन से शरीर के महत्वपूर्ण अंग दिल, फेफड़े, गुर्दे, दिमाग और त्वचा इत्यादि में तरह-तरह के रोग पैदा हो जाते हैं।