यूपी 80 न्यूज़, बेल्थरा रोड
बलिया में सोमवार को जहां होली की धूम रही वहीं सड़क दुर्घटना में सात लोगों के मरने का गम भी दिखा। बेल्थरारोड में होली की मस्ती के साथ बड़ों का सम्मान भी नजर आया। आकाश में छाए बादलों के चलते नगर में सुबह सड़कें सूनी नजर आई परन्तु ज्यों ज्यों समय बढ़ता गया लोगों पर होली का रंग चढ़ता गया। साढ़े 11 बजे यूनाइटेड गली से जुलूस निकलने के साथ ही होली अपने शबाब पर जा पहुंचा।
बेल्थरारोड में सोमवार की सुबह बादल छाया रहा। बादलों के चलते सड़क पर सन्नाटा पसरा नजर आया। 9 बजते बजते सूर्य भी बादलों की ओट से बाहर झांकते नजर आए। सूर्य के निकलने के साथ ही बच्चे व युवाओं की टोली हाथों में पिचकारी व अबीर लिए घरों से बाहर निकल पड़ी। फिर क्या था, जो भी सड़क से गुजरता वह रंगीन होता गया। सुबह मौसम ठंडा होने के चलते लोग बच्चों को पिचकारी के साथ देखते ही रंगों से भीगनें के डर से भागते नजर आए। इस बीच पूरे नगर में युवा सड़कों पर नजर आने लगे। युवाओं का दल एक दूसरे को अबीर से नहला कर गले मिलते देखे गए। सड़कों पर जहां युवाओं की मस्ती नजर आ रही थी, वहीं बड़े बुजुर्गों का पैर छूकर उनका सम्मान करना भी नजर आ रहा था। सवा 11 बजे यूनाइटेड क्लब से होली का जुलूस प्रारम्भ हुआ। जुलूस के दौरान बज रहे डीजे पर युवाओं का थिरकना जारी था। जुलूस के दौरान कपड़ा फाड़ होली का जो दौर शुरू हुआ तो युवा के शरीर से कपड़े गायब होने लगे। जुलूस में युवाओं का जोश देखते ही बनता था। जुलूस में व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रशांत कुमार मंटू, समाजिक कार्यकर्ता प्रवीण नारायण, सुनील कुमार टिंकू, गुलाब व सन्नी जायसवाल, बब्लू फौजी, अजय जायसवाल सहित बड़े बुजुर्ग जुलूस का मार्ग दर्शन करते नजर आए।
इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस चौकी सीयर के सिपाही जुलूस के साथ नजर आए। उन्होंने भी इस दौरान नागरिकों से होली खेली। होली के दौरान बसपा नेता जनार्दन यादव भी नगर पहुंचे और लोगों को होली पर्व की बधाई दी।
होली पर्व पर सड़क दुर्घटना में सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र में जहां एक मासूम सहित तीन ने दम तोड़ दिया वहीं सुखपुरा थाना क्षेत्र में दो युवकों की मौत हो गई। उभांव थाना क्षेत्र भी हादसे से अछूता नहीं रहा। यहां भी ससुराल जा रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।