जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए ही अधिकार सेना का गठन हुआ है: अमिताभ ठाकुर
यूपी80 न्यूज, बलिया
अधिकार सेना Adhikar Sena के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर Amitabh Thakur ने पेपर लीक मामले में पुलिसिया उत्पीड़न के शिकार एवं वरिष्ठ पत्रकार अजीत ओझा से उनके पैतृक आवास गायघाट पर मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दोषियों को उनके कुकृत्य की सजा मिलेगी। अमिताभ ठाकुर बलिया नगर स्थित शहीद पार्क चौक से मगंल पाडेय, चित्तू पाडेय, रामदहिन ओझा, वीरवर कुवंर सिंह सहित अन्य क्रांतिकारियों का माल्यार्पण करते हुए हुए उनके पैतृक गांव गायघाट पहुंचे थे।
पेपर लीक मामले में पुलिसिया उत्पीड़न के शिकार अजीत ओझा से बातचीत कर उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने पीड़ित पत्रकार के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि आप लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसाने वाले लोगों पर अब अधिकार सेना की निगाह पड़ चुकी है तथा उन्हें इस कुकृत्य की सजा मिलेगी।
पूर्व आईजी ने आदर्श वाटिका रामदहिन पुरम में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि बलिया की सबसे बडी समस्या खराब सड़कें, नाली का निकास व जर्जर बिजली के तारें हैं। इससे शहर की 75 फीसदी जनता प्रभावित हो रही है। इसको लेकर उन्होंने जनप्रतिनिधियों पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि अधिकार सेना का गठन ही जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए किया गया है। जनता के अधिकारों की रक्षा हमारी सेना करेगी, इसके लिए चाहे जो भी कीमत क्यूं ना चुकानी पड़े। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों को रामदहिन पुरम की खस्ताहाल सडक़, बिजली व नाली से भी रूबरू कराया। इस अवसर पर विनोद सिंह, पूर्व प्रधान जयश मिश्रा, राजेश सिंह, अजय राय, मुन्ना, विक्रम अंबेडकर, शशि भूषण, पुतुल तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, अश्विन गिरी, त्रिवेणी सिंह, फुलबदन सिंह, प्रिंसिपल अवधेश तिवारी, महेश ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहे।