यूपी80 न्यूज, बलिया
बलिया जनपद के नरही थाना के सिकंदरपुर में नववर्ष के पहले दिन हुए डबल मर्डर के मुख्य आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने आरोपी को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
दोहरे हत्याकांड से लोगों में गहरी नाराजगी थी। घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह जगह दबिश दे रही थी। पुलिस के अनुसार नरही थाना के बघौना गांव के पास आरोपी से मुठभेड़ हुई।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर थाना नरही पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि डबल मर्डर का मुख्य आरोपी शिवम राय रामगढ़/टूटवारी मार्ग की तरफ से पैदल आ रहा है, इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बघौता पुलिया के पास घेराबन्दी कर आते हुए व्यक्ति को बघौता पुलिया के पास रोकने का प्रयास किया गया तो उपरोक्त व्यक्ति के द्वारा भागते हुए पुलिस टीम को लक्ष्य बनाकर तमंचे से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम शिवम राय पुत्र उमेश राय निवासी नरायनपुर थाना नरही, बलिया बताया, तथा बताया कि दिनांक 01.01.2025 को प्रज्ञा स्कूल बहद ग्राम नरायनपुर के पास अपने साथियों के साथ मिलकर डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया था।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: Azmgarh- गगन यादव को सैल्यूट करना महंगा पड़ा, निलंबित हुए सब-इंस्पेक्टर
अभियुक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय 02 अदद खोखा कारतूस .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व डबल मर्डर के दौरान प्रयुक्त आलाकत्ल 01 अदद टंगारी (कुल्हाड़ी) बरामद हुआ।
बता दें कि नए साल पर बलिया जनपद के नरही थाना क्षेत्र में सिकंदरपुर गांव निवासी प्रशांत गुप्ता 23 पुत्र लक्ष्मण गुप्ता व गोलू वर्मा 24 पुत्र कन्हैया वर्मा कनुवान मार्ग पर स्थित लाईसेंसी दुकान से बीयर खरीदने को गए थे। वहां आरोपी युवक से कहासुनी व मारपीट हो गई। युवक ने धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे प्रशांत व गोलू की मौत हो गई।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: नए साल पर बीयर खरीदने गए दो युवकों की हत्या