यूपी80 न्यूज, बलिया
आपके घर अथवा आसपास कोई पशु बीमार हो जाए तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप टोल फ्री नंबर 1962 पर फोन कीजिए, तात्काल पशु चिकित्सकों की टीम (मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट) आपके घर पर उपस्थित होगी। बलिया जिले में पशुओं के इलाज के लिए इस एंबुलेंस सेवा की शुरूआत हो गई है।
जनपद के नवानगर ब्लॉक के एक पशुपालक की गाय का आन द स्पाट ऑपरेशन कर मोबाइल टीम द्वारा उसकी जान बचा ली गई। टोल फ्री नंबर से समय पर उपलब्ध चिकित्सकीय सेवा से पशुपालकों में खुशी की लहर है।
बलिया जनपद के नवानगर ब्लाक के भीमहर गांव निवासी घनश्याम सिंह ने बताया कि हमारी गाय को बच्चा होने वाला था। लेकिन कुछ दिक्कत होने पर स्थानीय चिकित्सक को बुलाया गया। लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी। इसी दौरान पशुओं के लिए स्थापित हेल्पलाइन नंबर 1962 की याद आई और उन्हें तत्काल उस नंबर पर फोन कर अपनी समस्या से अवगत कराया। जानकारी होते ही मात्र कुछ देर में स्वास्थ्य टीम उनके दरवाजे तक पहुंच गई। टीम में मौजूद डॉक्टर अभय सिंह ने गाय के बारे में पशुपालक से आवश्यक जानकारी ली तत्पश्चात उसकी जांच की। जांच के बाद उन्होंने बताया कि गर्भ में पल रहे शिशु की मृत्यु हो चुकी है तथा उसकी जान बचाने के लिए अभी ऑपरेशन करना पड़ेगा। पशुपालक की अनुमति के बाद चिकित्सकों की टीम ने मौके पर ही उसका अपरेशन कर गर्भस्थ मृत शिशु को बाहर निकाल दिया। समय से उपचार होने से गाय की जान बच गई। ग्रामीणों को भी विश्वास हो चला है कि टोल फ्री नम्बर से उनके भी पशुओं को समय रहते इलाज हो सकता है। चिकित्सकीय टीम में डॉ. अभय सिंह के अलावा एमटीएस आशुतोष, चालक राजकुमार शामिल थे।