यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel के समर्थन में सहयोगी पार्टी सुभासपा के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर Omprakash Rajbhar और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले भी उतर गए हैं।
ओम प्रकाश राजभर ने एक कदम आगे बढ़ कर कहा है कि बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर Baba Saheb Bhim Rao Ambedkar ने देश की सभी रानियों का ऑपरेशन कर दिया है। अब राजा रानियों के पेट से नहीं बल्कि ईवीएम मशीन से पैदा होगा। ओपी राजभर के इस बयान से पूर्वांचल की राजनीति में हलचल मच गई है।
उधर, राजा भैया Raja Bhaiya की पार्टी जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) ने सपा को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है।
सुभासपा नेता ओपी राजभर ने एक टीव चैनल को दिये इंटरव्यू में राजा भैया को खरी-खोटी सुना दी। ओपी राजभर ने कहा कि सच कड़वा होता है। बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर ने देश की सभी रानियों का ऑपरेशन कर दिया है। अब राजा रानियों के पेट से नहीं, बल्कि ईवीएम मशीन से पैदा होगा। आगे उन्होंने मिर्जापुर से बीजेपी गठबंधन की प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के बयानों का समर्थन करते हुए कहा कि कुछ गलत नहीं कहा अनुप्रिया पटेल ने। अब तिल का ताड़ बनाओगे तो हम क्या करें? उन्होंने आगे अपनी बातों को दोहराते हुए कहा कि देश में संविधान का राज है। कानून के तहत जो सबसे अधिक वोट पाएगा वो प्रदेश या देश का राजा बनेगा। ओपी राजभर ने कहा कि हम अनुप्रिया पटेल की बातों का समर्थन करते हैं। उन्होंने सही कहा है।
पूर्वांचल में नहीं पड़ेगा असर:
पूर्वांचल में राजा भैया का चुनाव में प्रभाव को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि राजा भैया का कोई प्रभाव नहीं है। वो अगर खुद लड़ते हैं तो बात अलग होती, लेकिन वो अगर ये कहें कि वो बलिया में आकर नीरज शेखर को हरा देंगे तो ऐसा नहीं होता है। ऐसा संभव नहीं है।
कुंडा में अनुप्रिया पटेल ने कहा था-
पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कुंडा में आयोजित एक चुनावी जनसभा के दौरान राजा भैया पर निशाना साधते हुए कहा था कि अब राजा लोकतंत्र में रानी की पेट से नहीं, बल्कि ईवीएम की बटन से पैदा होता है। उन्होंने आगे कहा कि स्वघोषित राजाओं को लगता है कुंडा उनकी जागीर है, उनके भ्रम को तोड़ने का अब आपके पास बहुत बड़ा और सुनहरा अवसर है।