धर्म सिंह सैनी ने भी योगी सरकार में दलित-पिछड़ों की अनदेखी का लगाया आरोप
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
योगी कैबिनेट के मंत्रियों का इस्तीफा का दौर जारी है। मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्य, बुधवार को दारा सिंह चौहान और गुरुवार को योगी सरकार के आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी योगी सरकार से इस्तीफा दे दी है। श्री सैनी जल्द ही समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात की है। इनके अलावा शिकोहाबाद से भाजपा विधायक मुकेश वर्मा ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अब तक भाजपा के 14 विधायक इस्तीफा देकर सपा गठबंधन में शामिल हो चुके हैं।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने धर्म सिंह सैनी से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है,
“‘सामाजिक न्याय’ के एक और योद्धा डॉ. धर्म सिंह सैनी जी के आने से, सबका मेल-मिलाप-मिलन करानेवाली हमारी ‘सकारात्मक और प्रगतिशील राजनीति’ को और भी उत्साह व बल मिला है। सपा में उनका ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! बाइस में समावेशी-सौहार्द की जीत निश्चित है!”

अब तक 14 विधायक भाजपा छोड़ चुके है:

1.स्वामी प्रसाद मौर्य
2.भगवती सागर
3.रोशनलाल वर्मा
4.विनय शाक्य-
5.अवतार सिंह भाड़ाना
6.दारा सिंह चौहान

7.बृजेश प्रजापति
8.मुकेश वर्मा
9.राकेश राठौर
10.जय चौबे
11.माधुरी वर्मा
12.आर के शर्मा
13.बाला अवस्थी
14 धर्म सिंह सैनी
