यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय के संयोजक अरविंद केजरीवाल के पदयात्रा के दौरान ग्रेटर कैलाश इलाके में सुरक्षा में बड़ी चूक दिखाई दी। यात्रा के दौरान एक व्यक्ति ने अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंक दी। इस घटना से नाराज उनके समर्थकों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी।
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोगों ने यह हरकत की है।