यूपी80 न्यूज, प्रयागराज
गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद Atiq Ahmed और उसके भाई अशरफ Ashraf की भारी पुलिस बल और मीडिया के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से दो दिन पहले 13 अप्रैल को अतीक के बेटे असद और शूटर मो.गुलाम पुलिस एनकाउंटर में मारे गए। शनिवार दिन में अतीक के बेटे को दफनाया गया।
उधर, शनिवार सुबह 10 बजे असद Asad को कसारी मसारी में रिश्तेदारों के द्वारा दफनाया जाता है। जिसकी सूरत भी अतीक अहमद और अशरफ को देखना नसीब नहीं हुआ। इधर 12 घंटे बाद पुलिस की निगरानी में रात के 10:30 बजे मेडिकल चेकअप के लिए अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को कॉल्विन अस्पताल ले जाया जाता है। गाड़ी से उतरकर दर्जनों पुलिस कर्मियों के बीच अतीक और अशरफ से मीडिया कर्मी बाइट लेने लगते हैं। ठीक इसी बीच तीन हमलावर मीडिया कर्मी के वेश में पहुंचकर ताबड़तोड़ अतीक और अशरफ को नजदीक से गोली मार देते हैं। दोनों घायल होकर जमीन पर गिर पड़ते हैं। गोली मारने के बाद हमलावर असलहे वहीं फेंक कर तुरंत हाथ खड़े कर सरेंडर कर देते हैं। तीनों हमलावरों को पुलिस अपनी गिरफ्त में ले लेती है। हमलावरों के नाम लवलेश तिवारी, सन्नी और अरुण मौर्य बताया जा रहा है। तीनों हमलावर मीडिया कर्मी बनकर पहुंचे थे।
पढ़ते रहिए www.up80.online ये हैं उत्तर प्रदेश के 33 मोस्ट वांटेड अपराधी, डेढ़ साल पहले जारी हुई थी लिस्ट
पढ़ते रहिए www.up80.online अतीक अहमद को तगड़ा झटका, एनकाउंटर में बेटा व शूटर ढेर