यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” के असली पक्षधर थे। उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी ने अपने जीवन और राजनीतिक कैरियर में समरसता, विकास और जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी।
वाजपेयी जी के आदर्शों को बताया प्रेरणा का स्त्रोत:
दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि अटल जी के आदर्श न केवल भारतीय राजनीति के लिए प्रेरणा है, बल्कि उन्होंने समाज के सभी वर्गों को एक साथ जोड़ने का काम किया। ‘अटल जी का नेतृत्व समावेशी विकास का उदाहरण था। उन्होंने सभी वर्गों के उत्थान के लिए नीतियां बनाईं और देश को एक नई दिशा दी।‘
सबका विश्वास जीतने का उदाहरण:
दानिश ने कहा कि वाजपेयी जी ने न केवल भारत के विकास की आधारशिला रखी, बल्कि देश और विदेश में भारत की छवि को मजबूती दी। ‘उनकी नीतियां और उनके फैसले हमेशा समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाले थे। उन्होंने केवल नारे नहीं दिए, बल्कि उन पर अमल कर देश को समृद्धि की राह पर आगे बढ़ाया। उनके कार्यकाल में शुरू की गई योजनाओं ने देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।”
योगी सरकार के विजन से जोड़ते हुए बयान:
मंत्री दानिश Minister Danish Azad Ansari ने वाजपेयी Atal Bihari Vajpayee जी की विचारधारा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आगे बढ़ाने का दावा किया। उन्होंने कहा ‘आज योगी सरकार वाजपेयी जी की नीतियों से प्रेरित होकर समाज के हर वर्ग को साथ लेकर विकास कर रही है। हमारा उद्देश्य सभी को सशक्त बनाना और समाज में समानता स्थापित करना है।”
वाजपेयी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त:
दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का योगदान और उनकी विचारधारा हमेशा देश की राजनीति और समाज के लिए मार्गदर्शक बनी रहेगी। उन्होंने युवाओं से अटल जी के आदर्शों को आत्मसात करने और देशहित में कार्य करने का आह्वान किया।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: पीएम नरेंद्र मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान