दो दिनों में 10 लाख लोगों को पार्टी से जोड़ने का है लक्ष्य
लखनऊ, 11 अगस्त
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के मार्गदर्शन में अपना दल (एस) ने मंगलवावर से प्रदेशस्तरीय सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है। सदस्यता अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष अपने-अपने जनपद में सघन सदस्यता अभियान चलाएंगे और प्रदेश के लगभग 10 लाख लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा।
प्रदेश प्रवक्ता राजेश पटेल का कहना है कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आदरणीय अनुप्रिया पटेल जी ने 3 अगस्त को बस्ती जनपद में सदस्यता अभियान की शुरूआत की थी। उसी क्रम में पहले चरण में प्रदेश के सभी जनपदों में 13 व 14 अगस्त को सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। पार्टी की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने एवं प्रदेशवासियों को पार्टी से जोड़ने के लिए हम इस अभियान को युद्धस्तर पर शुरू कर रहे हैं। इस दो दिवसीय सदस्यता अभियान के तहत प्रदेश में लगभग 10 लाख लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
यह भी पढ़िये: सरदार पटेल का सपना पूरा हुआ: अनुप्रिया पटेल
जिला – जिला सदस्यता प्रभारी
लखनऊ –बृजलाल लोधी
रायबरेली- अरविंद बौध
हरदोई- अरविंद शर्मा
सीतापुर- अंजनी मौर्या
उन्नाव- करुणाशंकर पटेल
लखीमपुर खीरी- एमके सचान
बरेली- बृजेंद्र प्रताप सिंह
शाहजहांपुर-अशोक पटेल
बदायूं-आरपी प्रजापति
पीलीभीत-रेखा वर्मा
गोंडा – अवध नरेश वर्मा
बहराइच-कौशल सिंह पटेल
बलराम पुर-रामसिंह पटेल
श्रावस्ती-रामनिवास वर्मा
अयोध्या-झिनकान चौधरी
अमेठी-रामजी पटेल
बाराबंकी-तेजबली पटेल
अंबेडकरनगर-अर्जुन पटेल
सुल्तानपुर- राजू पाल
मिर्जापुर- अजय प्रताप सिंह
सोनभद्र- रमाशंकर पटेल
भदोही- रामलोटन बिंद
वाराणसी-राजेंद्र पाल
चंदौली-मेघनाथ पटेल
गाजीपुर- सुमंत मौर्या
जौनपुर-डॉ.नरेंद्र पटेल
प्रतापगढ़-अरविंद पटेल
प्रयागराज यमुनापार-पप्पू माली
कौशांबी-दयालू पटेल
प्रयागराज गंगापार-सुनील पटेल
आजमगढ़-सुजीत पटेल
मऊ-अनिल पटेल
बलिया-अंजनी पटेल
बस्ती-बुलबुल पटेल
सिद्धार्थ नगर- डॉ उमेश सिंह
संत कबीर नगर- धनंजय पटेल
गोरखपुर-बाबूलाल पटेल
महाराजगंज-राम नयन
कुशीनगर-सावंत पटेल
देवरिया- डॉ.अखिलेश पटेल
चित्रकूट- जवाहर लाल पटटेल
महोबा-भानूप्रताप पटेल
हमीरपुर-शेखर सचान
बांदा-लाला भाई पटेल
झांसी-शिव प्रसाद विश्वकर्मा
ललितपुर-रमेश पटेल
जालौन-ओपी कटियार
कानपुर देहात -हेमंत चौधरी
कानपुर नगर- हेमंत चौधरी
फरूर्खाबाद- अरविंद पटेल
कन्नौज- केदार नाथ सचान
औरैया-कुलदीप पटेल
कानपुर देहात- अशोक चौधरी
इटावा-दिनेश बियार