मिर्जापुर के आदिवासी बहुल हलिया क्षेत्र में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान में अनुप्रिया पटेल शामिल हुईं
लखनऊ, 30 अगस्त
“अपना दल (एस) आदिवासी भाईयों, दलित भाईयों, पिछड़ों व किसान भाईयों की लड़ाई निरंतर लड़ता रहेगा।“ पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर जनपद के हलिया क्षेत्र में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के दौरान यह बात कही। इस मौके पर उन्होंने हलिया जैसे आदिवासी बहुल इलाके में लोगों को बोधिसत्व डॉ.सोनेलाल पटेल के विचारों की जानकारी देते हुए सामाजिक न्याय के बारे में अवगत कराया एवं उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी।
बता दें कि अपना दल (एस) का सदस्यता अभियान युद्ध स्तर पर पूरे प्रदेश में चल रहा है। सदस्यता अभियान के दूसरे चरण की शुरूआत शुक्रवार से शुरू हुई। इसके तहत पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर में शामिल हुईं। इस मौके पर अपना दल (एस) के छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल, दिनेश बियार, उदय पटेल, तुलसीदास पाल, जनार्दन कोल, गुलाब बहादुर पटेल, डॉ.एसपी पटेल, घनश्याम सिंह, राजकुमार पटेल इत्यादि उपस्थित थे।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश पटेल के मुताबिक अपना दल (एस) के सदस्यता अभियान का दूसरा चरण शुक्रवार से शुरू हो गया। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में, कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल प्रयागराज मंडल में, प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री जयकुमार सिंह जैकी अपने गृह जनपद फतेहपुर में शामिल हुए। इनके अलावा दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रेखा वर्मा को पीलीभीत, ओपी कटियार को चित्रकूट, केदारनाथ सचान को कन्नौज, नेपाल सिंह कसाना को मेरठ, जवाहर लाल पटेल को बस्ती, अजय प्रताप सिंह को महाराजगंज, दिनेश बियार को मिर्जापुर, डॉ. नरेंद्र पटेल को जौनपुर, डॉ.अखिलेश पटेल को देवरिया, बृजलाल लोधी को लखनऊ, अरविंद बौद्ध को रायबरेली, अरविंद शर्मा को हरदोई, करुणा शंकर पटेल को उन्नाव, एमके सचान को लखीमपुर खीरी, तेजबली पटेल को बाराबंकी, कृष्णमोहन सिंह को झांसी, नूर अहमद अंसारी को कानपुर, हेमंत चौधरी को कानपुर नगर, प्रदीप श्रीवास्तव को इटावा, अजीत बैसला और मनोज नागर ने सदस्यता प्रभारी के तौर पर मथुरा में हिस्सा लिया।