जुर्माना के साथ-साथ प्रतिदिन की दर से भरण-पोषण का खर्च भी देना होगा
यूपी80 न्यूज, मीरजापुर
यदि सड़कों Roads, गलियों व भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर आपके जानवर Animals घूमते हुए पाए गए तो आपको जुर्माना Fine भरना पड़ सकता है। मीरजापुर Mirjapur की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल DM Divya Mittal ने यह आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा है कि नगर में घूम रहे छुट्टा पशुओं को पकड़कर गौ आश्रय स्थलों में भेजा जाय।
दिव्या मित्तल ने जनपद के विशेषकर नगरीय क्षेत्र के पशु पालकों से भी अपील करते हुये कहा कि वे अपने पशुओं/जानवरों को अपने घरों/ बाड़े में रखें। सड़कों व गलियो में घूमते हुये पाये जाने पर उन्हें पकड़कर गौ आश्रय स्थल भेज दिया जायेगा। जो भी पशु पालक उसे छुड़ाने के लिये जायेगा उसे जुर्माना भरना होगा। अत: जुर्माना भरने से बचने के लिये अपने पशुओं को सुरक्षित अपने घरों में रखें।

350 रुपए देना होगा जुर्माना:
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर अंगद गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में अभियान चलाकर छुट्टा पशुओं को पकड़ने की कार्यवाही की जायेगी। जिस भी पशु पालक का जानवर सड़कों पर घूमता हुआ पाया जायेगा। उसे पकड़कर गौ आश्रय स्थल भेजा जायेगा। पशु पालकों को अपने पशु को छुड़ाने के लिये 350 रुपए प्रति जानवर जुर्माना भरने के साथ-साथ 30 रुपए प्रति जानवर प्रतिदिन की दर से भरण पोषण के लिये भी संबंधित पशु पालक के देय होगा।