पूर्वांचल को साधने की होगी कोशिश, तैयारियों को लेकर आज सीएम योगी करेंगे दौरा
यूपी80 न्यूज, आजमगढ़
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह Union home minister Amit Shah 13 नवंबर को समाजवादी पार्टी के गढ़ आजमगढ़ Azamgarh में राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे एवं पूर्वांचल में चुनावी शंखनाद करेंगे। गृहमंत्री के दौरा से पहले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ CM Yogi Adityanath शुक्रवार को आजमगढ़ का दौरा करेंगे।
गृहमंत्री के दौरा को लेकर आजमगढ़ में हेलिपैड के निर्माण, बैरिकेडिंग, स्विस कॉटेज और बैठक के लिए कार्यालय स्थापित किए जा रहे हैं।
बता दें कि 13 नवंबर को गृह मंत्री अमित शाह आजमबांध में राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। उधर, शुक्रवार को सीएम के दौरा के मद्देनजर डीएम ने सभी अधिकारियों की छुटि्टयां निरस्त कर दी है।
बता दें कि आजमगढ़ से सपा प्रमुख अखिलेश यादव Akhilesh Yadav सांसद हैं। आजमगढ़ को सपा का गढ़ माना जाता है। मोदी लहर के बावजूद 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव एवं 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा को 5 और बसपा को 4 एवं भाजपा को महज एक सीट पर जीत हासिल हुई थी।