यूपी80 न्यूज, बलिया
बलिया जनपद के बेल्थरारोड तहसील Belthraroad Tehsil में व्याप्त भ्रष्टाचार Corruption दूर होने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ महीने पहले सीओ चकबंदी का मामला अभी शांत नहीं हुआ था और अब तहसीलदार के पेशकार द्वारा घूस लेने का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के मुताबिक तहसीलदार कोर्ट में एक मामले के सम्बन्ध में उक्त पेशकार द्वारा तहसीलदार को पैसे देने के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही है।
अधिवक्ताओं का अक्सर आरोप रहता है कि बेल्थरारोड तहसील में कार्यरत कर्मचारी बिना सुविधा शुल्क वसूल किए किसी भी काम को पूरा नहीं करते हैं। भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक व अधिवक्ता सहतीराम राजभर Sahatiram Rajbhar ने भी इसकी शिकायत मुख्य सचिव को पत्र लिखकर किया है। उन्होंने पत्र के जरिए तहसील मुख्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने व दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए एसआईटी व विजिलेंस टीम को एक महीने कैम्प करने की मांग की है। अधिवक्ता अमल श्रीवास्तव Adv Aamal Srivastav भी भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाते हुए बार के उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर जांच कराने व कार्रवाई की मांग कर चुके हैं।
घूस लेने के आरोप में चकबंदी सीओ हो चुके हैं निलंबित:
बता दें कि कुछ माह पूर्व तहसील में तैनात सीओ चकबंदी का भी घूस लेने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके आधार पर उन्हें निलंबित किया गया। बावजूद इसके तहसील में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तहसीलदार के पेशकार द्वारा घूस लेने का एक नया वीडियो वायरल होने से चर्चाओं का बाजार गर्म है। उधर, इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता विनोद मानव Vinod Manav का कहना है कि उनके द्वारा 31 दिसम्बर तक अन्य कई भ्रष्टाचारियों का एक एक वीडियो वायरल करने का क्रम जारी रहेगा। इसके बाद 1 जनवरी को वह राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार से अवगत कराएंगे। उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि यदि भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगा और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन का शंखनाद करेंगे।