केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल व सांसद सकलदीप राजभर ने पीएम मोदी के प्रति जताया आभार
लखनऊ, 29 जुलाई
केंद्र सरकार ने मेडिकल एंट्रेंस नीट में ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए आरक्षण को मंजूरी दे दी है। अब ग्रेजुएट यानी एमबीबीएस, बीडीएस और पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा स्तर के मेडिकल कोर्सों के दाखिले में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के छात्रों को 27 फीसदी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। यह फैसला मौजूदा शैक्षणिक सत्र 2021-22 से लागू होगा।
बता दें कि इस मामले में बुधवार को कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, सांसद रामनाथ ठाकुर, सांसद गणेश सिंह, सांसद सकलदीप राजभर, सांसद जय प्रकाश निषाद, सांसद सुरेंद्र नागर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को ज्ञापन सौंपा था।
पढ़ते रहिए www.up80.online NEET: पीएम की सर्वदलीय बैठक में एक महिला नेता ने पिछड़े नेताओं को दिखाया आईना

संसद से सड़क तक कई बार आवाज उठा चुकी थीं अनुप्रिया पटेल:
अपना दल एस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल का कहना है कि इस गंभीर मामले को अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल लोकसभा से लेकर सार्वजनिक कार्यक्रमों में कई बार उठा चुकी थीं। पिछले दिनों पीएम मोदी की अध्यक्षता में आयोजित सर्वदलीय बैठक में भी अनुप्रिया पटेल ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था।
पीएम के प्रति जताया आभार:
अनुप्रिया पटेल ने नीट में ओबीसी के लिए आल इंडिया कोटा लागू करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। श्रीमती पटेल ने कहा है कि पिछड़ा वर्ग के होनहारों की इस ज्वलंत समस्या को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री जी ने व्यक्तिगत तौर पर पहल की है। इस सराहनीय पहल के लिए अपना दल एस की तरफ से प्रधानमंत्री जी का बहुत-बहुत आभार। बलिया से भाजपा के राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर, सांसद जयप्रकाश निषाद व सांसद सुरेंद्र नागर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है।