चिराग पासवान MP Chirag Paswan ने स्पीकर से की अपील- पशुपति कुमार पारस MP Pashupati Kumar Paras को सदन में पार्टी का नेता बनाने के फैसले पर दोबारा विचार करें
यूपी80 न्यूज, पटना
पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान Ram Vilas Paswan के निधन के 8 महीने बाद लोजपा LJP में हुई टूट के बाद सांसद पशुपति कुमार पारस Pashupati Kumar Paras गुट ने शनिवार को राष्ट्रीय, राज्य कार्यकारिणी और विभिन्न प्रकोष्ठों की समितियों को भंग कर दी और अपने चारों सांसदों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। सांसद पारस ने सांसद महबूब अली कैसर और वीणा देवी MP Vina Devi को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रिंस राज MP Prince Raj व चंदन सिंह को राष्ट्रीय महासचिव घोषित किया है। उन्होंने 8 लोगों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बनाई है। अगले एक सप्ताह में सभी कमेटियों का नए सिरे से गठन होगा।
पढ़ते रहिए www.up80.online लोजपा में बड़ी टूट, चाचा पशुपति कुमार पारस के साथ आए 4 सांसद, चिराग अकेले पड़े
इस अवसर पर सांसद पारस ने कहा कि लोजपा की पुरानी कमेटी और सभी प्रकोष्ठों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। फिलहाल लोजपा के 6 सांसदों में से पशुपति कुमार पारस के साथ 4 सांसद हैं, जबकि चिराग पासवान अकेले हैं।
चिराग पासवान ने स्पीकर से की अपील:
उधर चिराग पासवान ने इस मामले में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला Loksabha Speaker Om Birla से अनुरोध किया है कि लोजपा के निलंबित सांसदों में से एक पशुपति कुमार पारस को सदन में पार्टी का नेता बनाने के फैसले पर दोबारा विचार करें। हमारी पार्टी का संविधान इसकी अनुमति नहीं देता है।
पढ़ते रहिए www.up80.online अध्यक्ष पद से हटाए गए चिराग पासवान, सूरजभान सिंह बने कार्यकारी अध्यक्ष