अब धमकीदार के लिए समाजवादी पार्टी का दरवाजा नहीं खुलेगा: अखिलेश यादव
लखनऊ / प्रतापगढ़
बसपा से गठबंधन के बाद अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कुंडा के विधायक राघुराज प्रताप सिंह ऊर्फ राजा भैया के खिलाफ सख्त तेवर दिखाने लगे हैं। अखिलेश यादव ने राजा भैया को धमकीदार कहते हुए चेतावनी दी है कि ठोकीदार (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) बाबा के जाने के बाद कुंडा के धमकीदार (राजा भैया) कहीं के नहीं रहेंगे। अखिलेश यादव ने यहां तक कहा है कि चौकीदार और ठोकीदार बाबा के साथ ही कुंडा के धमकीदार भी आए हैं। अखिलेश यादव कुंडा इलाके के छेऊंगा बूढ़ेपुर में सपा- बसपा गठबंधन के प्रत्याशी इंद्रजीत सरोज के समर्थन में आयोजित जनसभा के दौरान जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया पर बगैर नाम लिए उनपर हमला किया।
अखिलेश यादव ने राजा भैया को चेतावनी देते हुए कहा है कि गरीबों को धमकाना छोड़ दीजिए। यदि लड़ना है तो सीधे मुझसे लड़िए। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों बाद मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। इसके बाद धमकीदार (राजा भैया) का कोई साथी नहीं होगा।
यह भी पढ़िए: मायावती के बाद अब अखिलेश यादव ने भी ठाकुरों से किया किनारा
लोकतंत्र में कोई राजा नहीं :
अखिलेश यादव ने कहा है कि लोकतंत्र में कोई राजा नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजा भैया ने कहा था कि राज्यसभा चुनाव में वोट देंगे, लेकिन नहीं दिया।
कुंडा का गुंडा:
बता दें कि पिछले साल राज्यसभा चुनाव के बाद मायावती ने राजा भैया के खिलाफ तल्खी दिखायी थी और कहा था कि किसी जमाने में तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह द्वारा राजा भैया को ‘कुंडा का गुंडा’ करार दिया था। मायावती ने यह भी कहा था कि हमारी सरकार ने राजा भैया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी।
यह भी पढ़िए: भाजपा को हराना हमारा एकमात्र लक्ष्य: ओमप्रकाश राजभर