राजभर ने कार्यकत्र्ताओं से कहा, ‘भाजपा को हराने वाले प्रत्याशी का समर्थन करें’
लखनऊ
सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर अब पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी की नैया डूबोने में जुट गए हैं। ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि उनका एक मात्र लक्ष्य ‘भाजपा को हाराना’ है। चूंकि सोमवार को सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के तीन उम्मीदवारों (भदोही, संतकबीर नगर और श्रावस्ती) के नामांकन अवैध पाए जाने पर निरस्त कर दिए गए। तीनों उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त होने पर ओमप्रकाश राजभर बेहद नाराज हो गए हैं।
यह भी पढ़िए: गरीबों, मजलूमों के लिए संत थे ददुआ: हार्दिक पटेल
ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि अब उनका पहला लक्ष्य भाजपा को हराना है। उन्होंने भदोही, संतकबीर नगर और श्रावस्ती के कार्यकत्र्ताओं के लिए संदेश जारी किया है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि भाजपा को जो उम्मीदवार हराए, पार्टी कार्यकत्र्ता उसका समर्थन करें।
यह भी पढ़िए : ओमप्रकाश राजभर के फोटो का दुरूपयोग न करे भाजपा: अरविंद राजभर
बता दें कि ओमप्रकाश राजभर भाजपा से पांच सीटें मांग रहे थें, लेकिन सीटें न मिलने पर उन्होंने उत्तर प्रदेश की 39 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए। इन सीटों पर पांचवें, छठें और सातवें चरण में मतदान है।
खास बात यह है कि ओमप्रकाश राजभर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। सरकार में होने के बावजूद ओमप्रकाश राजभर भाजपा के खिलाफ 39 प्रत्याशियों को उतारा है। हालांकि इनमें से तीन प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया है।