पूर्व कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान की मां की तेरहवी में शामिल हुए अखिलेश यादव
यूपी80 न्यूज, आजमगढ़
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम आने के महज 2 महीने के अंदर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव 2024 के चुनावी मूड में आ गए हैं। कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए अखिलेश यादव जेल में बंद कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंच रहे हैं। वाराणसी जेल के बाद बुधवार को अखिलेश यादव ने ईवीएम रखवाली मामले में आजमगढ़ जेल में बंद कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने पूर्व कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान की माता की तेरहवीं में शामिल हुए।
इस दौरान अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुसलमान भाइयों को डराने के लिए और समाज में नफरत फैलाने के लिए ज्ञानवापी जैसे मुद्दे भाजपा द्वारा उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में न्याय नहीं मिलेगा, बल्कि न्याय मांगने पर उसके घर पर बुलडोजर चलेगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान जल्द ही जेल से बाहर आएंगे और उनके साथ न्याय होगा। ओमप्रकाश राजभर पर दर्ज मुकदमा के मामले में अखिलेश यादव ने कहा कि किसी राजनीतिक नेता को किसी के घर जाने से रोकना लोकतंत्र की हत्या के समान है।