सहायक आयुक्त को सौंपा पांच सूत्री ज्ञापन
यूपी80 न्यूज, आगरा
उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ आगरा ने मांग की है कि सफाई कार्य में लगे कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाए। उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ आगरा का एक प्रतिनिधिमंडल विनोद इलाहाबादी एवं श्याम कुमार करुणेश के संयुक्त नेतृत्व में सहायक नगर आयुक्त श्रद्धा पाण्डेय इस बाबत एक पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त श्रद्धा पाण्डेय ने नगर आयुक्त से चर्चा कर समस्याओं का निराकरण तीन दिन में कराने का आश्वासन दिया।

कर्मचारी महासंघ की ये हैं प्रमुख मांगें:
महिला सफाई मित्रों को गैंग से हटाकर उनके निवास से तीन किलोमीटर की परीधी में स्थांतरित किया जाए
गैंग में लगे सफाई मित्रों को दो पालियों की जगह एक ही पाली में सफाई कार्य कराया जाए
सफाई नायकों से सफाई से संबंधित ही कार्य लेने के अतिरिक्त कोई दूसरा कार्य नहीं करवाया जाए।
सुबह 6 से एक बजे के बाद में सफाई कार्य करने वाले कर्मचारियों को अतिरिक्त मानदेय दिया जाए
जो स्थाई सफाई कर्मचारी पिछले कुछ महीनों एवं दो तीन साल से बिना सूचना के कार्य से गैरहाजिर कर्मचारियों को वेतन अदेय करते हुए सीधे नगर आयुक्त के स्तर से कार्य पर लेने के आदेश करवाया जाए।
कर्मचारी नेता विनोद इलाहाबादी, श्याम कुमार करुणेश, राजकुमार विद्यार्थी, रोहित लवानिया, अनिल राजौरिया, मनीष चौहान आदि ने जोरदार तरीके से कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों से आगरा आए सफाई कार्य में लगे कंपनियों में काम कर रहे कर्मचारियों का पहले पुलिस वेरिफिकेशन कराएं और उसके बाद आगरा में निवास कर रहे कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराएं। क्योंकि रोहिंग्या मुसलमान और बांग्लादेशी ज्यादातर पूर्वोत्तर राज्यों में ही निवास करते हैं।
ज्ञापन देने वालों में विनोद इलाहाबादी श्याम कुमार करुणेश राजकुमार विद्यार्थी रोहित लवानिया मनीष चौहान राकेश साहू शनी चौहान रेशम सिंह चाहर सोनू चौहान अनिल राजौरिया बाद में मोहन गुलज़ार संजू चौहान राजेश चौहान आदि कर्मचारी नेता शामिल थे।












