शनिवार को समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के हाथों मिलेगी आवास की चाबी
यूपी80 न्यूज, बेल्थरा रोड/ बलिया
जनपद के बेल्थरा रोड Belthra Road क्षेत्र स्थित तहसील सभागार में डूडा के परियोजना अधिकारी ने आसरा योजना Asra Scheme के तहत 42 गरीबों को आवास का वितरण किया। आवास पाकर गरीब पात्रों के चेहरे खुशी से चमक उठे। गरीबों को मुफ्त आवास देने की योजना के तहत 12 साल पहले आसरा आवास योजना के अंतर्गत 60 व कांशीराम आवास योजना के तहत 36 आवासीय कमरों का निर्माण कराया गया था।
आवास की आस में पात्रों का तहसील मुख्यालय व नपं कार्यालय का गणेश परिक्रमा जारी था। गरीब पात्र वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत से भी डरते थे। उन्हें डर था कि कहीं उनका नाम सूची से हटा न दिया जाए। पिछले दिनों मीडिया में आई इस खबर का अधिकारियों ने संज्ञान लिया। मंगलवार को डूडा के परियोजना अधिकारी राहुल यादव ने उपजिलाधिकारी बेल्थरारोड की अध्यक्षता में नपं अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता व अधिशासी अधिकारी ब्रजेश कुमार गुप्ता की उपस्थिति में लाटरी के माध्यम से पात्रों को कमरा नम्बर एलाट करने का कार्य किया। लाटरी निकलने का कार्य एक बच्ची द्वारा कराया गया। बच्ची ने पहले एक बाक्स से लाभार्थी का नाम तो दूसरे बाक्स से उसके आवास के कमरे का नम्बर निकालने का कार्य किया। बच्ची द्वारा निकाले गए नामों की घोषणा होते ही लाभार्थियों के चेहरे पर चमक आ जाती थी। इस तरह चिन्हित कुल 42 लाभार्थियों के कमरे एलाट किए गए।
शनिवार को मिलेगी आवास की चाबी:
इस सम्बन्ध में परियोजना अधिकारी ने बताया कि आगामी शनिवार को समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सभी लाभार्थियों को उनके आवास की चाबी वितरित की जाएगी। परियोजना अधिकारी ने सभी पात्रों से कहा कि आपका आवास एलाट हो चुका है। यदि कोई इस दौरान आपको बरगलाए या पैसे मांगे तो आप उनके झांसे में कत्तई न आएं।
अधिकारियों की लापरवाही से आवंटन प्रक्रिया पूरी होने में लगा वक्त:
बेल्थरारोड में स्वीकृत कांशीराम आवास योजना व आसरा योजना के तहत 12 वर्ष पूर्व बनकर तैयार आवास संबंधित अधिकारियों की उदासीन रवैए के चलते पात्रों को आवंटित नहीं किया जा सका था। जबकि आवंटित करने की सूची नगर पंचायत द्वारा तैयार कर ली गई थी। 2 वर्ष पूर्व बिना आवंटन के आवासीय कमरों में रह रहे लोगों से आवंटन के नाम पर आवास को खाली भी करा लिया गया था। इसके लिए सभासद संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार टिंकू व भाजपा सभासद चंद्र भूषण वर्मा पिक्की ने भी अधिकारियों को पत्र लिखा था।