चुनाव से पहले बसपा से दे दिया था इस्तीफा, एआईएमआईएम के टिकट पर लड़े थे चुनाव
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली Guddu Jamali पुन: बहुजन समाज पार्टी BSP में शामिल हो गए हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती Mayawati ने उन्हें आजमगढ़ Azamgarh लोकसभा सीट से उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया है। चुनाव से पहले गुड्डू जमाली ने बसपा से इस्तीफा दे दिया था और एआईएमआईएम AIMIM के टिकट पर चुनाव लड़ा और चौथे स्थान पर रहे।
बता दें कि विधानसभा चुनाव में मैनपुरी की करहल Karhal सीट से चुनाव जीतने के बाद समाजवादी पार्टी Samajwadi Party अध्यक्ष अखिलेश यादव Akhilesh Yadav ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि यहां से अखिलेश यादव की पत्नी एवं पूर्व सांसद डिम्पल यादव अथवा उनके भाई धर्मेंद्र यादव चुनाव लड़ सकते हैं। ऐसे में बसपा ने आजमगढ़ के रहने वाले गुड्डु जमाली को प्रत्याशी घोषित करके सपा को घेरने की कोशिश की है।
आजमगढ़ की सभी 10 सीटों पर सपा का कब्जा:
विधानसभा चुनाव में सपा ने जनपद की सभी 10 सीटों पर विजय पताका फहराया है। ऐसे में सपा ये मानकर चल रही है कि लोकसभा उपचुनाव में भी जीत दर्ज करेगी।
पिछली विधानसभा में सबसे अमीर विधायक थे गुड्डु जमाली:
आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से 2012 एवं 2017 में बसपा के टिकट पर शाह आलम उर्फ गुड्डु जमाली विधायक बने थे। पिछली विधानसभा में गुड्डू जमाली प्रदेश के सबसे अमीर विधायक थे। हालांकि 2022 से पहले बसपा से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन चुनाव समाप्त होते ही गुड्डू जमाली एक बार फिर बसपा में शामिल हो गए हैं और लोकसभा उपचुनाव में बसपा के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरेंगे।