यूपी80 न्यूज, बलिया
समाज के समग्र विकास के लिए अधिकार सेना Adhikar Sena महान समाजवादी चिंतक राजनारायण Rajnarayan के आदर्शों पर चलते हुए संघर्ष करेगी। उक्त बातें अधिकार सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश सिंह ने आज लोकबंधु राजनारायण जी की जयंती पर कही।
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि समाज के समग्र विकास के लिए अधिकार सेना उनके विचारों और उनके द्वारा तानाशाही सत्ता के खिलाफ लड़ने की दृढता और इंदिरा जी को धूल चटाने के साथ ही मोरारजी देसाई की सरकार को भी धूल चटाने में अहम भूमिका निभाने वाले महान शख्सियत को पार्टी की सरकार बनते ही वो सम्मान देगी, जिसे भारत के अब तक की सरकारों ने द्वेष पूर्ण भावनाओं के चलते नहीं दिया।

प्रवक्ता राजेश सिंह ने कहा कि राजनारायण जी ने भारतीय राजनीति में फक्कड़-खिलंदड़ नेता के रुप में अपने जीवन की शुरुआत की और अंत तक एक ही ढर्रे पर पूरा जीवन व्यतीत किया। ऐसी कोई दूसरी शख्सियत भारतीय राजनीति में आज तक नहीं हुआ। उनके अलौकिक छवि और साफगोई के किस्से अधिकार सेना के लिए प्रेरणास्रोत है। अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर का जीवन भी राजनारायण जी से प्रेरित और प्रभावित रहा है। अधिकार सेना राजनारायण जी की एक विशाल मूर्ति बलिया मे स्थापित करेगी।