बृजेश पाठक ने कहा- तदर्थ प्रधानाचार्यों की मांग जायज, मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के समक्ष उठाऊंगा; नवनियुक्त मंत्री छत्रपाल गंगवार को भी दिया ज्ञापन
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
विनियमितिकरण की मांग को लेकर तदर्थ प्रधानाचार्य विनियमितीकरण संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक से उनके आवास स्थित कैंप कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर विधि एवं न्याय मंत्री श्री पाठक ने आश्वासन दिया कि वह इस संबंध में मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के समक्ष इस जायज मांग को रखकर पूरा कराने का प्रयास करेंगे। प्रतिनिधि मंडल ने विधि एवं न्याय मंत्री की पत्नी से भी आवास पर स्थित कार्यालय में भेंट किया।

इसके अलावा नवनियुक्त राज्यमंत्री एवं पूर्व प्रधानाचार्य छत्रपाल गंगवार का लखनऊ एवं बरेली के प्रधानाचार्यों के प्रतिनिधिमंडल ने स्वागत किया तथा मंत्री पद की बधाई देते हुए उपर्युक्त मांग पत्र को भी सौंपा। मंत्री गंगवार द्वारा लखनऊ एवं बरेली के प्रधानाचार्य के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया गया कि वह तदर्थ प्रधानाचार्यों की पीड़ा से बिल्कुल वाकिफ हैं और वह उनके मान सम्मान और प्रतिष्ठा को बनाए रखने के लिए अपने स्तर से हर संभव मदद करेंगे।
बता दें कि राज्य के अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में कई वर्षों से सबसे वरिष्ठ शिक्षक प्रधानाचार्य के पद पर तदर्थ रूप से कार्य कर रहे हैं। उन्हें वेतन सहित अन्य लाभ प्रधानाचार्य पद के जिला विद्यालय निरीक्षक के अनुमोदन के उपरांत कार्यभार ग्रहण की तिथि से ही प्राप्त हो रहे हैं, परंतु उनके ऊपर हमेशा चयन बोर्ड से चयनित अभ्यर्थी के आने का दबाव रहता है, जिससे विद्यालय की शैक्षिक एवं प्रशासनिक गुणवत्ता प्रभावित होने की संभावना बनी रहती है। चयन बोर्ड में भी इन प्रधानाचार्य को विद्यालय के सबसे वरिष्ठ होने के नाते बुलाया जाता है। यदि इनका विनियमितीकरण किया जाता है तो सरकार को तथा विद्यालय को इन प्रधानाचार्यों के अनुभव का पूरा लाभ प्राप्त होगा, परंतु सरकार पर कोई वित्तीय भार भी नहीं बढ़ेगा। इस बात को पूरे प्रदेश में भाजपा के जिलाध्यक्ष एवं मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को प्रेषित किया जा रहा है।
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा के अलावा अजीत कुमार सिंह, अवधेश कुमार मिश्रा, तीरथलाल, डॉक्टर आरके सिंह, साकेत सौरभ सिंह, बरेली से महेंद्र कुमार गंगवार, राजेंद्र कुमार गंगवार, मेहरबान सिंह शामिल थे।
पढ़ते रहिए www.up80.online तदर्थ प्रधानाचार्यों ने विनियमितीकरण को लेकर चलाया प्रदेशव्यापी अभियान